मतदाता सूची से नाम कटने के दावे पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव की मुसीबत बढ़नी तय है। एसआईआर पर झूठ बोलना और भ्रम फैलाने की कोशिश उनपर भारी पड़ती हुई दिख रही है। निर्वाचन आयोग ने दो अलग-अलग वोटर आईडी रखने के मामले में उन्हें नोटिस जारी किया है। आयोग ने तेजस्वी यादव से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा है और तय समयसीमा के भीतर लिखित जवाब देने को कहा है।
तेजस्वी यादव के दो वोटर ID का मामला गर्माया.. NDA नेताओं ने की गिरफ्तारी की मांग
तेजस्वी यादव पर आरोप है कि उनके पास दो वोटर कार्ड जिसका EPIC नंबर—RAB0456228 और RAB2916120 — मौजूद हैं। इनमें से पहला नंबर 2020 के नामांकन पत्र और 2015 की मतदाता सूची में भी दर्ज था, जबकि दूसरा नंबर अस्तित्वहीन पाया गया है। चुनाव आयोग को संदेह है कि यह दूसरा EPIC नंबर फर्जी हो सकता है।

तेजस्वी यादव को भेजे गए नोटिस में चुनाव आयोग ने कहा, “आपकी ओर से 2 अगस्त 2024 को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपका नाम प्रारूप मतदाता सूची में नहीं होने की बात बताई गई। जांच में पाया गया कि आपका नाम मतदान केन्द्र संख्या 204 (बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन) के क्रम संख्या 416 पर अंकित है, जिसका EPIC नंबर RAB0456228 है।”
Bihar SIR में गड़बड़ी तो हुई है.. तेजस्वी यादव ने कहा- जवाब क्यों नहीं दे रहा चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने कहा, “प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपने (तेजस्वी यादव) बताया कि आपका EPIC नंबर RAB2916120 है. जांच में पाया गया कि ऐसा कोई EPIC नंबर चुनाव आयोग की ओर से जारी ही नहीं किया गया है।” चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव से EPIC नंबर RAB2916120 का पूरा विवरण (वोटर आईडी कार्ड सहित) देने को कहा है, ताकि इस मामले की जांच की जा सके।