Bihar Election 2025: बिहार सरकार द्वारा हाल के दिनों में विभिन्न विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। इसी बीच, आगामी विधानसभा चुनाव से पहले विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) को ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने इस पर आपत्ति जताई है।

गुंजियाल ने बिहार के मुख्य सचिव और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ को पत्र लिखकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि SIR से जुड़े पदों जैसे DIO, ERO, AERO और अन्य निर्वाचन संबंधी पदों को किसी भी हाल में रिक्त न छोड़ा जाए। उन्होंने कहा है कि यदि इन अधिकारियों का तबादला बिना निर्वाचन आयोग की अनुमति के किया गया तो इससे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में गंभीर बाधा उत्पन्न हो सकती है, जिससे चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता प्रभावित होगी।
Bihar Voter List Rivision: 32 लाख से अधिक मतदाताओं का सत्यापन अब भी बाकी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी विभाग SIR की प्रक्रिया को प्राथमिकता दें और कोई भी स्थानांतरण निर्वाचन विभाग की अनुमति के बिना न करें। यह निर्देश SIR की प्रक्रिया को सुचारु और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए दिया गया है।