राजधानी पटना में शुक्रवार को इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण इंडिगो की की फ्लाइट 6E 2433 की पटना हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है। यह जानकारी एयरपोर्ट के निदेशक की तरफ से दी गई है। जिसमें बताया गया है कि विमान का इंजन उड़ान भरने के साथ ही बंद हो गया। जिसकी जानकारी पायलट ने तत्काल एटीसी को दी। इसके बाद एयरपोर्ट पर सभी आपदा प्रबंधन विभाग को सक्रिय कर दिया गया और एटीसी ने तुरंत पायलट के सहयोग से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विमान के सभी पैसेंजर सुरक्षित हैं। फ्लाइट में 181 लोग सवार थे।
प्रवासी अल्पसंख्यकों से बोली ममता बनर्जी.. बंगाल में रहें और वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराएं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीरभूम के इलमबाजार में एक...