बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बड़ा कदम उठाया है। श्रम संसाधन विभाग के अनुसार, अगले छह महीने में एक लाख युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 16 फरवरी से सभी जिलों में रोजगार एवं मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस मेले में एमआरफ, एल एंड टी, ताज सिटी सेंटर, लेमन ट्री प्रीमियर, एसआईएस, जोमैटो, रिलायंस जियो, वाकरो और उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेंगी।
इन क्षेत्रों में मिलेंगी नौकरियां
श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में आईटी, हेल्थकेयर, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी सर्विसेज, माइक्रो फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों में युवाओं को तकनीकी और गैर-तकनीकी योग्यताओं के आधार पर नौकरी के अवसर दिए जाएंगे। साथ ही, मेले में युवाओं को व्यावसायिक मार्गदर्शन की भी सुविधा दी जाएगी।
50 हजार युवाओं को पहले ही मिला रोजगार
मंत्री ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 50,000 से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इन मेलों में बड़ी संख्या में भाग लें और रोजगार के अवसरों का लाभ उठाएं।
स्टार्टअप्स को मिलेगी वित्तीय मदद
स्टार्टअप में लगे युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार ने सिडबी के सहयोग से 150 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड तैयार किया है। उद्योग विभाग और सिडबी के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। यह फंड जून 2025 तक अस्तित्व में आ जाएगा।
कॉर्पस फंड का वितरण
150 करोड़ रुपये के इस फंड में से 50 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा और 100 करोड़ रुपये सिडबी द्वारा प्रदान किए जाएंगे। स्टार्टअप्स को आर्थिक सहायता देने के लिए यह व्यवस्था की गई है ताकि वे महानगरों के निवेशकों पर निर्भर न रहें।
स्टार्टअप्स को 6 लाख रुपये तक की मदद
अगर किसी स्टार्टअप इकाई ने 80 प्रतिशत तक का काम पूरा कर लिया है, तो उसे 6 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
युवाओं के लिए सरकार का प्रयास
बिहार सरकार युवाओं के लिए रोजगार सृजन और कौशल विकास को प्राथमिकता दे रही है। श्रम संसाधन मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है ताकि राज्य के युवाओं को बेहतर रोजगार और आर्थिक स्थिरता मिल सके।