पटना में गुरुवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यह मुठभेड़ दही गोप मर्डर केस के मुख्य शूटर सोनू कुमार को पकड़ने के लिए हुई थी। गोलीबारी में सोनू के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके साथी भागने में सफल रहे।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात शूटर सोनू अपने कुछ साथियों के साथ मनेर के सुवर मरवा इलाके में मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक विशेष टीम वहां पहुंची, लेकिन अपराधियों को भनक लग गई और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
इस हाई-वोल्टेज मुठभेड़ में दोनों ओर से कुल छह राउंड गोलियां चलीं। बदमाशों की तरफ से चार राउंड फायरिंग हुई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी दो राउंड गोलियां चलाईं। इसी दौरान एक गोली सोनू के पैर में जा लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। मौके का फायदा उठाकर उसके साथी अंधेरे का सहारा लेकर फरार हो गए।
आपको बता दें कि सोनू कुमार का नाम पटना के टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल है। उसके खिलाफ मनेर और दानापुर थानों में हत्या, लूट और रंगदारी के कई गंभीर मामले दर्ज हैं। दही गोप मर्डर केस में वह मुख्य शूटर था और पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।
एनकाउंटर के तुरंत बाद घायल सोनू को पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अब फरार हुए अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
पटना पश्चिम के सिटी एसपी शरत आरएस ने शुक्रवार सुबह इस एनकाउंटर की पुष्टि की और बताया कि यह ऑपरेशन अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सोनू के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।