Chandan Mishra Shootout: आरा में पुलिस, STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान हुई। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर बिहिया थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार चंदन मिश्रा हत्याकांड के पीछे संगठित आपराधिक गिरोह का हाथ है। जिसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी। मंगलवार को मिली पक्की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। अपराधी छिपकर बैठे थे और पुलिस को देखते ही हमला कर दिया।
बिहिया-कटेया पथ पर नदी के समीप करीब छह बजे मुठभेड़ हुई। 6.25 बजे बिहिया अस्पताल लाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। रविरंजन को जांघ में गोली लगी है, जबकि बलवंत को हाथ-पैर में गोली लगी है।
घायल अपराधियों में
- बलवंत कुमार, उम्र 22 वर्ष पिता जंगबहादुर सिंह , लीलाधरपुर परसिया, जिला बक्सर
- रविरंजन सिंह, उम्र 20 वर्ष, पिता केश्वर सिंह, चकरही, बिहिया, जिला भोजपुर