झारखंड में 13 साल की बच्ची से गैंगरेप पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘टू किल ए टाइगर’ऑस्कर की होड़ में है। टोरंटो निवासी फिल्ममेकर निशा पाहुजा की इस डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर 2024 के लिए डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में चुना गया है। निशा पाहुजा भारतीय मूल की हैं। इनकी फिल्म में देव पटेल, मिंडली केलिंग और रूपी कौर की अहम भूमिका में हैं। देव पटेल ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय एक्टर हैं। मिंडली केलिंग भारतीय अमेरिकी एक्ट्रेस हैं। रूपी कौर भारतीय मूल की कनाडाई नागरिक हैं। निशा पाहुजा ने झारखंड में 13 साल की बच्ची से हुए गैंगरेप के बाद उसको न्याय दिलाने को उसके परिवार के संघर्ष की कहानी पर्दे पर उतारी है। निशा ने बड़ी ही खूबसूरती से गांव की बेटी और उसके माता-पिता के दर्द और संघर्ष को पर्दे पर उतारने की कोशिश की है।
रांची के बेड़ो की घटना पर आधारित है डॉक्यूमेंट्री
‘टू किल ए टाइगर’ रांची के बेड़ो में हुई सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें बताया गया है कि भारत में हर 20 मिनट में एक महिला रेप की शिकार होती है। बहुत से मामले दर्ज ही नहीं होते, लेकिन रंजीत ने बेटी के लिए संघर्ष किया। उनका केस अदालत में 14 महीने चला। निशा और उनकी टीम ने केस पर लगातार नजर बनाए रखी।
ऑस्कर 2024 के लिए 10 श्रेणी में नामित हुईं फिल्में
ऑस्कर पुरस्कार की घोषणा करने वाली संस्था एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 22 दिसंबर को ऑस्कर 2024 की होड़ में शामिल फिल्मों की सूची जारी की। इसमें 10 श्रेणी में फिल्में नामित की गईं हैं। इसमें बेस्ट ऑरिजिनल सांग, डॉक्यूमेंट्री फीचर, इंटरनेशनल फीचर, ओरिजिनल स्कोर और विजुअल इफेक्ट्स एंड साउंड शामिल हैं।
‘टू किल ए टाइगर’ की कई डॉक्यूमेंट्री से प्रतिस्पर्द्धा
सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में नामित ‘टू किल ए टाइगर’ की कई अन्य डॉक्यूमेंट्री सेकड़ी प्रतिस्पर्धा है। इसमें ‘20 डेज इन मारियूपोल’, ‘अमेरिकन सिंफनी’, ‘स्टिल : ए माइकल जेफॉक्स मूवी’, ‘गोइंग टू मार्स : द निक्की गियोवानी प्रोजेक्ट’, ‘द इटर्नल मेमोरी’, ‘ए स्टिल स्मॉल वॉयस’ और ‘फोर डॉटर्स’ शामिल हैं. दूसरी तरफ, कुछ लोगों ने अश्वेत ट्रांस सेक्स वर्कर्स के जीवन पर आधारित ‘कोकोमो सिटी’ और एक अन्य फिल्म ‘लिटिल रिचर्ड: आई एम एवरीथिंग’ को इस लिस्ट से बाहर किए जाने पर चिंता जताई है। बता दें 96वें ऑस्कर के लिए सभी श्रेणियों के लिए नामित फिल्मों की अंतिम सूची 23 जनवरी को जारी होगी। 10 मार्च को ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी।