पटना: एक्टर शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म जर्सी की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने कॅरियर के दिनों को याद किया है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के शुरुआत दिनों को साझा किया है। मृणाल ने बताया कि जब नई-नई इंडस्ट्री में आई तो ऐसा व्यवहार किया जाता था कि हर दिन रोया करती थी। घर पहुंचते ही आंसू निकलने लगते थे।
खराब व्यवहार चुभता था
मृणाल ठाकुर ने कहा कि न्यूकमर के रूप में ऐसा व्यवहार होता था कि मुझे चुभता था। घर पर अपनी मां और पापा से कहती थी कि मुझसे नहीं हो पाएगा। मगर, पापा हमेशा कहते थे कि तुम कर सकती हो, बस सब्र रखो। आज मैं इंडस्ट्री में जो भी कुछ हूं, वह अपने पिता की बदौलत हूं। उन्होंने ही अपनी बेटी को लड़ना, मेहनत करना और आगे बढ़ना सिखाया है।
टीवी सीरियल से की कॅरियर की शुरुआत
मृणान ने अपने कॅरियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी। इनका पहला शो मुझसे कुछ कहतीं ये खामोशियां था। इसके बाद कुमकुम भाग्य के किरदार से बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई। फिल्मों में जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस, घोस्ट स्टोरीज किया। फिर तूफान किया और अब शाहिद के साथ जर्सी कर रही हूं।
जर्सी की रिलीज डेट टली
ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण की वजह से फिल्म जर्सी की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। इस फिल्म को 31 दिसंबर को ही रिलीज होना था। मगर, बड़े शहरों में फैले कोरोना संक्रमण की वजह से स्थगित कर दिया गया। फिलहाल रिलीज की नई डेट जारी नहीं की गई है।