बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनाया गया है। उन्होंने 7 फरवरी, सोमवार की सुबह राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके देहरादून स्थित आवास पर मुलाकात की। इस बैठक के बाद उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने अक्षय कुमार को एक प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। खिलाड़ी अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करेंगे।
भाजपा सत्ता में लौटने के प्रयासों में जुड़ी
70 सीटों पर होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में लौटने के प्रयासों में जुड़ी है। बता दें की कुछ दिनों पहले ही पुष्कर सिंह धामी ने पहलवान बबीता फोगट का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह भाजपा सरकार का समर्थन करते दिखीं। साथ ही धामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं भारत की प्रतिभाशाली खिलाड़ी और दंगल गर्ल बबीता फोगट के स्नेह और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।