मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ (Bhaiyya Ji) का टीजर रिलीज हो चुका है। 2 मिनट और 13 सेकेंड का यह टीजर देख कर दर्शक यही कह रहे हैं कि ये तो सिर्फ मनोज भैया ही कर सकते हैं। मनोज वाजपेयी के देसी अवतार के बीच खौफ के भयावह मंजर वाले सीन फिल्म को शुरुआती सफलता दिलाने से कहीं आगे हैं। यह पहली बार नहीं है जब मनोज वाजपेयी देसी अवतार में नजर आ रहे हैं। सत्या, शूल, गैंग्स ऑफ वासेपुर समेत कई फिल्मों में मनोज वाजपेयी ने देसी किरदार निभाया है, लेकिन ‘Bhaiyya Ji’ का टशन अलग ही लेवल का है।
24 मई को रिलीज होगी Bhaiyya Ji
मनोज बाजपेयी की यह फिल्म ‘Bhaiyya Ji’ सिनेमाघरों में 24 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर शेयर करते हुए मनोज वाजपेयी ने एक्स पर लिखा है कि “अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा! आ गयी है भैय्या जी की पहली झलक.”
Bihar की है Bhaiyya Ji की कहानी
यह फिल्म बिहार की कहानी है, जिसमें टीजर की शुरुआत से ही मनोज वाजपेयी का खौफ दिखता है। उनका राउडी अंदाज खतरनाक है। डायलॉग भी अलग ही लेवल में है। टीजर में एक ही डायलॉग सुन सकते हैं और वो डायलॉग है “अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा”।
फिल्म ‘भैया जी’ के प्रोड्यूसर विनोद भोनुशाली और समीक्षा शैला ओसवाल हैं। जबकि अपूर्व सिंह कार्की ने फिल्म का निर्देशन किया है। अपूर्व इससे पहले मनोज बाजपेयी की शानदार फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ भी बना चुके हैं।