करीब 4 महीने से चल रहा रियलिटी शो BigBoss सीजन 16 अब समाप्त हो गया है। काटें की टक्कर के साथ फाइनल राउंड में शिव ठाकरे, प्रियंका चहर चौधरी और Mc Stan पहुंचे। लेकिन आखिर में जीत किसी एक कंटेस्टेंट को मिलने थी। हमेशा की तरह इस बार फिर से रिजल्ट से ऑडियंस और सलमान खान दोनों चौक गए। एक तरह जहां सभी ने प्रियंका को इस सीजन का विनर मान लिया था। वही ऑडियंस के अधिक वोटों के साथ Mc Stan यानि अल्ताफ शेख है बिग बॉस 16 के विनर बन गए। MC स्टैन ने BigBoss सीजन 16 का खिताब अपने नाम कर लिया है। हालांकि भले ही प्रियंका बिग बॉस 16 का खिताब अपने नाम ना कर पाई हों, लेकिन सलमान ने कहा कि उनके लिए वो सच्ची विनर हैं।
खास बात तो यह रही की यह जीत बिग बॉस के घर में बने मंडली टीम की हुई। आपको बता दें शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, साजिद खान, अब्दु रोजिक, निर्मत कौर और सुम्बुल बिग बॉस 16 की मंडली का हिस्सा हैं। और इन्होने पूरे सीजन एक साथ मिलकर गेम खेला है। लेकिन धीरे-धीरे इस टीम के सदस्य Eliminate होते चले गये। लेकिन आखिर में इस टीम के एक मेंबर ने ही जीत हासिल की।
Sidharth & Kiara Reception: अपने ही रिसेप्शन में इमोशनल हुए सीद्धार्थ, देखें वीडियो
शालीन और अर्चना फिनाले में हुए एलिमिनेट
शो के मोस्ट इंटरटेनिंग सदस्य अर्चना गौतम Finale में आउट हो गई। वही शालीन भनोट भी इसी राउंड में आउट हुए। अर्चना गौतम के आउट होने के दौरान वह काफी हैरान थी। अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर रही थी। लेकिन फिर अपने माता-पिता से मिलने के बाद वह थोड़ी शांत हुई।
स्टैन के जीत से खुस हुए शिव
जैसा की आपको मालूम है आखिरी में एक रनरअप होते और एक विनर। वोनर का अनाउंसमेंट कर सलमान खान ने एमसी स्टैन का हाथ उठाया। स्टैन ही बिग बॉस 16 विनर बने।उन्होंने अपने साथ इनाम में 31 लाख रुपए और एक लग्जरी कार पाया। इससे पहले स्टैन MTV के विनर रह चुके हैं। इस जीत के बाद शिव ठाकरे ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि जो होना था वो हो गया। ट्रॉफी मेरी मण्डली में गई है मेरे दोस्त एमसी स्टैन के हाथ में गई है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं इस बात के लिए खुश हूं और इस बात से भी कि मैं आखिरी दौड़ तक रेस में बना रहा। जो मैंने दिल से चीज़ें की है वो मुझे मिली है और उसके लिए मुझे सराहा भी गया है। मैं बिग बॉस 16 में जिस बात के लिए गया था मैं वो लेकर आया हूं। शिव ने आगे यह भी कहा कि वह मंडली के सदस्य रह कर काफी मजे किये।