मीडिया इंफ्लुएंसर शिवानी कुमारी Big Boss OTT 3 के कैमरे में खूब दिख रहीं हैं। शिवानी अपने बोलने के तरीके से सबको लुभा रही हैं।। कोई शिवानी को मासूम बोल रहा है तो, कोई गंवार। लेकिन शिवानी भी कम नहीं है, वो जवाब देने में पीछे नहीं हटती।
लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान नदी में आया उफान, पानी में बह गए पांच जवान
शिवानी ने अपनी जीवन के बारे में बहुत कुछ बताया। उन्होंने कहा कि वो अपने परिवार की अकेली कमाने वाली हैं। उन पर अपने परिवार की पूरी ज़िमेदारी है। उनके जीजा भी कुछ नहीं करते। उनके 6 बच्चों की पढ़ाई लिखाई सब उन्हें ही करनी पड़ती है।
टास्क के दौरान शिवानी ने पॉलोमी को मारा धक्का
शिवानी टास्क में एकदम मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर दिख रही हैं। हाल में ही दिखाया गया कि उनकी लड़ाई एक दूसरी कंटेस्टेंट से हुई। नौबत धक्का-मुक्की तक आ गई। न्यू प्रोमो के अनुसार शिवानी को बिग बॉस द्वारा पनिशमेंट मिला है, जिसे शिवानी ने करने से मना कर रही। उनकी रोते रोते हालत बिगड़ती हुई दिखी, वो बेहोश हो गई। इसके बाद उन्हें मेडिकल रूम ले जाया गया, वो यही बोलती दिखी कि “मुझसे और कुछ करवा लो, पर ये नहीं होगा “।