बिहार में बीते दिन सोमवार को पटना में शिक्षा अभ्यर्थी ने जम कर हंगामा किया, विरूद्ध प्रदर्शन किया। उस बीच प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन का उपयोग भी किया गया। उसी बीच पटना के ADM का विडियो वायरल हुआ है। जिसमें देखा जा रहा है कि ADM केके सिंह ने एक अभ्यर्थी पर आक्रामक हो कर लाठीचार्ज किए जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो कर बेहोश हो गया। इस वारदात के बाद यह मुद्दा हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। उसी बीच भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि “बिहारी हर जगह मजबूर है… घर में भी, बाहर भी! आख़िर कब तक? जवाब कौन देगा?”
ट्विटर पर दो तस्वीर किया पोस्ट
खेसारी लाल ने ट्वीटर पर तस्वीर भी पोस्ट किया है। उस तस्वीर में दो वारदात को दर्शाया गया है। एक तस्वीर में ADM द्वारा छात्र पर हुए हमले को दिखाया है वही दूसरी तस्वीर में नोएडा में गार्ड की नौकरी कर रहे बिहारी व्यक्ति और एक महिला के बीच हुई वारदात का है। जिसपर खेसारी लाल ने अपनी बात रखी है।
पहली तस्वीर
पहली तस्वीर में दिखा रहा है कि सोमवार को हुए शिक्षा अभ्यर्थी के आंदोलन में एडीएम द्वारा एक छात्र पर लाठियां बरसाई गई। जिसके बाद युवक बेहोश हो गया।
दूसरी तस्वीर
दूसरी तस्वीर का वारदात नोएडा के सेक्टर 126 के JP सोसाइटी का है। नोएडा में एक महिला ने गार्ड के साथ खूब गाली गलौज किया। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि महिला ने गेट को खोलने में देरी होने के कारण वह गार्ड पर बरस पड़ी। और उन्हें भद्दी-भद्दी गलियां देना शुरू कर दी। इसके साथ ही महिला ने एक गार्ड को हाथ दिखाते हुए कहा कि संभाल लो इन बिहारियों को। जिसका विडियो वहां मौजूद दूसरे गार्ड ने ले लिया। मामला के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर महिला को गिरफ्तार कर लिया, और महिला को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।