Bollywood Film Laapataa Ladies: किरण राव निर्देशक फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर अवार्ड के लिए एंट्री मिली है, वहीं अब इस फिल्म का रांची कनेक्शन निकलकर सामने आ रहा है। दरअसल बॉलीवुड फिल्म ‘लापता लेडीज’ में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और ऑस्कर रेस में शामिल होने के बाद अब इसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं किरण राव की निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज’ में ड्रेस डिजाइनर दर्शन जालान ने काम किया है, उनका झारखंड की राजधानी रांची से गहरा कनेक्शन है
बॉलीवुड के मशहूर ड्रेस डिजाइनर दर्शन जालान रांची के ही रहने वाले हैं, हालांकि 1990 में वे रांची से स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद मुंबई जाकर शिफ्ट हो गए। उन्होंने मुंबई में रहकर ही ड्रेस डिजाइनिंग का कोर्स किया, उसके कई फिल्मों में बतौर डिजाइनर काम किया। दर्शन ने जिन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए कॉस्टयूम डिजाइन करने काम किया है उसमें कहानी 2, दम लगा के हईशा, 3 ईडियट्स, टॉयलेट एक प्रेम कथा, मिर्जापुर विक्रम वेधा और धोबी घाट आदि शामिल हैं।
दर्शन का कहना है कि ‘मेरी हर फिल्म में कोई ना कोई रांची का टच जरूर होता है। लापता लेडीज में जो कॉस्ट्यूम पहनी गई है, वे सब मैंने रांची से ही मंगवाईं हैं, क्योंकि मेरे नाना की रांची के कांके में दुकान है, मैं यहां से ही कपड़े मंगवाता हूं।’ दर्शन कहते हैं कि ड्रेस डिजाइनिंग में सबसे जरूरी अच्छे कपड़े की समझ होनी चाहिए इसके साथ-साथ कहानी की क्या मांग है यह भी देखना होता है इसलिए मैं सबसे पहले स्क्रिप्ट पढ़ता हूं और फिर कहानी समझने के बाद उसके डिसाइड करता हूं किस किरदार पर कौन सा कपड़ा सही लगेगा।’
दर्शन बताते हैं कि ‘चीजों को समझने का सबसे अच्छा तरीका है घूमना। मैं बहुत घूमता हूं और चीजों को ऑब्जर्व करता हूं, इसी ऑब्जरवेशन से मुझे फायदा होता है। लोगों की ड्रेसिंग सेंस समझ में आते हैं और यह मेरे ड्रेस डिजाइनिंग में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाता हैं।’