बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी मंगलवार को शाम पटना पहुंचे। वे इस बार चार दिनों के दौरे पर बिहार आए हैं। सबसे पहले उन्होंने पटना के कुम्हरार स्थित ‘जस्ट डॉग्स सेंटर’ का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रो. ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी, शैलेंद्र प्रताप सिंह, राकेश राव आदि भी मौजूद रहे। इसके बाद बुधवार को वे निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने चंपारण निकल जाएंगे।
फ्लाइट में गड़बड़ी से आने में हुई देरी
Manoj Bajpayee को इस दौरे में मंगलवार की दोपहर ही पहुंच जाना था। लेकिन फ्लाइट तकनीकी गड़बड़ी के कारण री-शेड्यूल हो गई। मनोज बाजपेयी ने खुद इसको लेकर एक ट्वीट भी किया था।
3 मार्च को रिलीज हो रही है मनोज बाजपेयी की ‘Gulmohar’
मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर स्टारर फिल्म ‘गुलमोहर’ 3 मार्च को रिलीज हो रही है। इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में एक परिवार की कहानी दिखाई गई है, जो हर परिवार की हो सकती है। परिवार में एक दादी (शर्मिला टैगोर) हैं, जिन्होंने ऐलान किया है कि उन्होंने पुदुचेरी में छोटा-सा मकान लिया है, जिसमें अब वो जाकर अकेली रहेंगी। यहीं से इस परिवार के रिश्ते की परतें खुलनी शुरू होती हैं।
‘Farzi’ के ऑडियो कैमियो में भी रहे मौजूद
पिछले दिनों अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज Farzi में मनोज बाजपेयी ऑडियो कैमियो में मौजूद रहे। इसमें स्पेशल फोर्स के ऑफिसर माइकल ने कॉल से श्रीकांत तिवारी से मदद मांगता है। श्रीकांत तिवारी मनोज बाजपेयी के ही ‘द फैमिली मैन’ सीरीज के कैरेक्टर का नाम है। इस सीन में सिर्फ मनोज बाजपेयी की आवाज सुनाई देती है।