सिनेमाघरों में रिलीज हुई मोस्ट अवेटेड मूवी ब्रह्मास्त्र-1। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी है वही लीड रोल में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय आलिया भट्ट है। साथ ही फिल्म में शाहरुख खान और नागार्जुन का कैमियो रोल है। फिल्म में जबरदस्त VFX के बावजूद फर्स्ट डे में फैंस का मिक्स रिव्यू आया है।
ट्विटर पर अलग-अलग रिव्यू
बता दें की फिल्म की तयारी करीब दस सालों से चल रही थी। अच्छे और टैलेंटेड डिरेक्टर होने के बावजूद फिल्म को खास रिव्यू नहीं मिली। वही फिल्म रोल में कास्टिंग की बात करे तो अलिया की एक्टिंग कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पाई। वही रणबीर ने अपने रोल को बखूबी निभाया। और दोनों की जोड़ी लोगों को पसंद आई। साथ में ऑल टाइम फेवरेट अमिताभ बच्चन की एक्टिंग सराहनीए है। पर ट्विटर पर लोगों का मिक्स रिव्यू देखने को मिल रहा है।
प्री-बुकिंग में RRR और KGF 2 का रिकॉर्ड तोड़ा
मूवी को देखने के लिए फैंस काफी उत्तेजित थे। पहले हफ्ते में ही फिल्म का प्री-बुकिंग 23 करोड़ रुपय पार कर गया था। लेकिन बावजूद इसके फिल्म का स्क्रीनप्ले कुछ खास नहीं था। लेकिन मूवी के गानों ने फिल्म को बेहतर बनाया। इस मूवी का कुल बजट 400 करोड़ बताया जा रहा है। जो अब तक की बॉलीवुड के सबसे महंगी फिल्म है। देखना यह होगा कि मूवी का लोगों पर कैसा प्रभाव पड़ता है। उम्मीद है की ब्रह्मास्त्र-1 #BOYCOTT के लिस्ट में शामिल नहीं होगा।