साइबर ठगी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। जालसाज आम और खास सभी को अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला एक्ट्रेस (Actress) अंजलि पाटिल से जुड़ा है। मुंबई की अंधेरी में रहने वाली एक्ट्रेस से 5.79 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने बताया कि जालसाजों ने कॉल कर झूठा दावा किया कि उनके पार्सल में ड्रग्स मिले हैं। साथ ही उनके तीन बैंक खातों का मनी लॉन्ड्रिंग से लिंक है। अंजलि को 28 दिसंबर को अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वालों ने खुद को फेडेक्स कूरियर कंपनी का कर्मचारी दीपक शर्मा बताया था। उन्होंने कहा कि ताइवान जाने वाले उनके नाम के पार्सल में नशीली दवाएं मिली हैं। सीमा शुल्क विभाग ने पार्सल को जब्त किया है।
मुंबई साइबर पुलिस अफसर बनकर कॉल किया
कॉलर ने कहा कि पार्सल में उसके आधार कार्ड की कॉपी मिली है। यह भी कहा कि कानूनी पचड़े से बचने और आधार कार्ड का दुरुपयोग नहीं होने के लिए मुंबई साइबर अपराध विभाग से मदद लें। दीपक के कॉल के बाद साइबर पुलिस से बनर्जी नामक अधिकारी ने कॉल किया और बताया कि एक्ट्रेस का आधार कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में फंसे तीन बैंक खातों से जुड़ा पाया गया है। इसकी सत्यापन प्रक्रिया के लिए उसको 96525 रुपए की प्रक्रिया शुल्क चुकानी पड़ेगी। संदिग्ध साइबर अधिकारी बनर्जी ने रकम अंजलि से जीपे नंबर भेजकर मांगी। फिर स्काइप कॉल कर बनर्जी ने मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले में बैंक अधिकारी भी जुड़े हैं, इसलिए 4.83 लाख रुपए और देना होगा, ताकि केस को रफा-दफा कर सके।
पुलिस केस में फंसने के डर से दिए पैसे
पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस अंजलि डर गई थी। उन्होंने बदनामी एवं पुलिस केस के चक्कर में नहीं फंसने के लिए जालसाज के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में रकम ट्रांसफर कर दी। कुछ दिन बाद घटना के बारे में अंजलि ने मकान मालिक को बताया, तब उनको मालूम हुआ कि वह साइबर ठगी की शिकार हुई हैं। एक्ट्रेस ने डीएन नगर पुलिस ने केस दर्ज कराया है।