OTT लवर्स के लिए अब इंतेजार की घड़ी खत्म हुई। आज यानी 26 अगस्त को रिलीज हुआ एक साथ दो क्राइम बेस्ड वेब सीरीज- ‘दिल्ली क्राइम 2’ और ‘क्रिमिनल जस्टिस 3’। बात करे दिल्ली क्राइम की तो पहला सीजन वर्ष 2019 में आया था जो दिल्ली के निर्भय रेप केस पर आधारित है। वही दिल्ली क्राइम के सेकेंड सीजन का ट्रेलर 8 अगस्त को ही रिलीज हो गया था जिसके बाद आज Delhi Crime Season 2 नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। वही तनुज चोपड़ा इस सीजन के डायरेक्टर है। दिल्ली क्राइम 2 में इस बार भी शेफाली शाह, रसिका दुगल और आदिल हुसैन लीड रोल में है। यह सीरीज पॉपुलर ओवर दी टॉप(OTT) प्लेटफोर्म नेटफ्लिक्स(Netflix) पर रिलीज हो चुकी है।
Criminal Justice S3
अब बात करे दूसरे सीरीज की तो आज ही OTT पर एक और सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 3’ भी रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में भी कोर्ट और क्राइम को दर्शाया गया है। इस सीरीज के मेन रोल में पंकज त्रिपाठी, माधव मिश्रा, श्वेता बसु मौजूद है। बता दें कि दर्शकों को पिछला दो सीजन काफी पसंद आया था। जिसके बाद आब 3 सीजन भी डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुका है।
और भी सीरीज के नाम
इसके साथ ही फिल्मो की और लंबी लाइन लगी है जो इसी महीने में रिलीज हो चुकी है। उनमें महारानी 2 शमिल है जो कल यानी 25 अगस्त को ही सोनी लिव पर रिलीज हो गई थी। इसके साथ मी टाइम 26 अगस्त को Netflix पर रिलीज हो चुकी है। वही समारितम 26 अगस्त को ही Amazon Prime Video पर रिलीज हो चुकी है।