बिग बॉस सीजन 16 के कुछ कांटेस्टेंट का नाम डिस्क्लोज हो चुका है। इस सीजन को सलमान खान होस्ट करने वाले है। जिसके लिए उन्होंने 1000 करोड़ लिया है। हालांकि इस बात को सलमान ने खुद शो के लॉन्च इवेंट में नाकारा है। बात करे कांटेस्टेंट की तो पहले फिक्स कंटेस्टेंट तजाकिस्तान के अब्दू रोजिक जो एक रैपर है। वही 1 अक्टूबर से इस ग्रैंड शो की शुरुआत होने वाली है। जिसमें और भी कुछ कलाकारों का भी नाम सामने आया है जैसे- टीना दत्ता, श्रीजीता डे, गौतम विग, शालिनी भनोट, सुम्बुल तौकीर और निमृत कौर अहलूवालिया। हालांकि अब तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
मोगैंबो के लूक में दिखे सलमान
वही सलमान खान ने एक प्रोमो शेयर किया जिसमे सलमान मोगैंबो के अवतार में नजर आए। जिस दौरान उन्होंने एक शानदार डायलॉग दिया हैं- ‘अब मोगैंबो खुश नहीं होगा क्योंकि अब सबको डर लगेगा बिग बॉस से। सीजन में गेम बदलेगा क्योंकि अब बिग बॉस ही गेम खेलेगा।’
नजर डालते है उन सभी कंटेस्टेंट पर
अब्दू रोजिक
टीना दत्ता
श्रीजीता डे
गौतम विग
शालिनी भनोट
सुम्बुल तौकीर
निमृत कौर अहलूवालिया
शिव ठाकरे
शिविन नारंग
सौंदर्य शर्मा
मान्य सिंह
कनिका मान
जन्नत जुबैर