फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में एक्टर मनोज बाजपेयी का जलवा देखने को मिला। मनोज बाजपेयी की फिल्म “सिर्फ एक बंदा काफी है” और ‘गुलमोहर’ को अलग-अलग कटेगरी में कुल 8 अवार्ड मिले। “सिर्फ एक बंदा काफी है” के लिए मनोज बाजपेयी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) का अवार्ड जीता। वही इस फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व सिंह कार्की को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला। मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरों को शेयर कर अपनी खुशियाँ जाहिर की।
मनोज बाजपेयी की फिल्म को अलग-अलग कटेगरी में कुल 8 अवार्ड
- बेस्ट फिल्म, वेब ओरिजिनल- सिर्फ एक बंदा काफी है
- बेस्ट डायरेक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म- अपूर्व सिंह कार्की (सिर्फ एक बंदा काफी है के लिए)
- बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (पुरुष)- मनोज बाजपेयी (सिर्फ एक बंदा काफी है के लिए)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (पुरुष)- सूरज शर्मा (गुलमोहर के लिए)
- क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस, वेब ओरिजिनल फिल्म- शर्मीला टैगोर (गुलमोहर के लिए)
- बेस्ट स्टोरी एंड डायलॉग, वेब ओरिजिनल फिल्म- दीपक किंगरानी(सिर्फ एक बंदा काफी है के लिए)
- बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, वेब ओरिजिनल फिल्म- राहुल चिटेला (सिर्फ एक बंदा काफी है के लिए)
- बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, वेब ओरिजिनल फिल्म- अर्पिता मुखर्जी (सिर्फ एक बंदा काफी है के लिए)