इस वक्त की बड़ी और दुखद खबर फ़िल्मी दुनिया से जुड़ी हुई आ रही है। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई की कोकिला धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखरी सांस ली। बता दें कि उन्हें 3 दिसंबर को ही हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें कोकिला धीरूभाई अंबानी अस्पताल भर्ती किया गया था। बीते कुछ दिनों से वो वेंटिलेटर पर थे, आज यानी गुरुवार को एकबार फिर से हार्ट अटैक आने के कारण उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पुरे फ़िल्मी जगत में शोक की लहर है। बता दें कि नितिन मनमोहन ने बोल राधा बोल (1992), लाड़ला (1994), दीवानगी (2002), भूत (2003) और यमला पगला दीवाना (2011), रेडी(2011) जैसी निर्माण किया था।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided