[Team Insider]: बॉलीवुड फिल्म निर्माता सुनील दर्शन (Film Producer Sunil Darshan) नें यूट्यूब पर अपनी फिल्म ‘एक हसीना थी एक दीवाना था’ के कथित कॉपीराइट उल्लंघन (Copyright violation) को लेकर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और पांच अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। फिल्म निर्माता, निर्देशक और निर्माता ने पिचाई और अन्य Google कर्मचारियों के खिलाफ अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘एक हसीना थी एक दीवाना था’ को किसी को नहीं बेचा है और न ही इसे रिलीज़ किया है। हालांकि यह YouTube पर लाखों व्यूज के साथ चल रही है।
अवैध रूप से बड़ी राशि बनाई जा रही
दर्शन ने आरोप लगाया कि उन्होंने फिल्म को अवैध रूप से अपलोड करने के संबंध में YouTube को कई शिकायतें की हैं, लेकिन उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद उन्हें शिकायत दर्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा। सुनील दर्शन ने दावा किया कि उनकी फिल्म को अवैध रूप से अपलोड करके एक बड़ी राशि बनाई जा रही है। फिल्म ‘एक हसीना थी एक दीवाना था’ का लेखन, निर्माण और निर्देशन सुनील दर्शन ने किया था। जो 2017 में आयी थी, इसमें मुख्य भूमिका में शिव दर्शन, नताशा फर्नांडीज और उपेन पटेल थें।