सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने तहलका मचा दिया है। फिल्म देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह है। इसके साथ ही फिल्म ने महज 5 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। साथ ही सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक और इतिहास रच दिया है। ‘गदर 2’ इंडियन सिनेमा के इतिहास में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने पांचवें दिन छप्पर फाड़कर कमाई की और स्वतंत्रता दिवस पर सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई। इस एक दिन में फिल्म ने 55.5 करोड़ का कलेक्शन किया है।
पांच दिनों में 229.08 करोड़ का कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने रिलीज से अब तक पांच दिनों में 229.08 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर लिया है। इस रफ्तार को देख कर लग रहा है कि जल्द ही फिल्म 250 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर देगी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ से अधिक की कमाई की थे। दूसरे दिन सनी देओल की ‘गदर 2’ का कलेक्शन 43.08 करोड़ रहा था जबकि तीसरे दिन 51.7 करोड़, चौथे दिन 38.7 करोड़ और पांचवे दिन 55.5 करोड़ रुपए फिल्म का कलेक्शन किया है। जो पांचों दिनों में सबसे अधिक है।
साबित हो सकती है बड़ी ब्लॉकबस्टर
फिल्म की सफलता इस बात की ओर इशारा करने लगी है कि ये बड़ी ब्लॉकबस्टर हिन्दी फिल्मों में से एक होगी। बेशक सनी देओल की ‘गदर 2’ शाहरुख की ‘पठान’ के आस-पास भी नहीं है, लेकिन कमाई के मामले में अब तक ये फिल्म स्पाई थ्रिलर ‘पठान’ के बाद इस साल की दूसरी ऐसी मूवी बन गई है, जिसने सबसे अधिक कमाई की है। आने वाले दिनों में हो सकता है कि तारा सिंह की ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए।