नेता और अभिनेता सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अलग ही गदर मचा रखा है। फिल्म ने कमाई में करोड़ो की कमाई कर ली है। अबतक फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अभी भी सिनेमा घरों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लेकिन जिस अभिनेता सनी देओल की फिल्म करोड़ो रुपए कमा रही ही वो खुद कर्ज में डूबे हुए हैं। बैंक की तरफ से उन्हें नोटिस भेज दिया है।
BJP के त्रिदेव बिहार में लगाएंगे बेड़ा पार? जबरदस्त है जातीय समीकरण
सनी देओल पर 56 करोड़ का कर्ज
बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से सनी देओल को एक नोटिस भेजा गया है। जिसमें 56 करोड़ कर्ज चुकाने की बात लिखी है। नोटिस में गारंटर के तौर पर अभिनेता धर्मेन्द्र का भी नाम लिखा हुआ है। बैंक ने सनी देओल को 56 करोड़ रुपये ब्याज सहित लौटने का नोटिस दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कर्ज ना चुकाने पर मुंबई के जुहू स्थित सनी विला बंगला नीलाम होगा। सनी विला बंगला के बाहर बिक्री के लिए नोटिस भी लगा दिया गया है। ये देखना खास होगा कि सनी देओल खर्ज चुका पाते हैं या उनका विला नीलाम हो जाएगा।