क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक दोबारा शादी करने जा रहे है। दोनों यह शादी आज 14 फरवरी यानि Valentines Day को करने जा रहे है। जो उनके लिए भी साथ में उनके फैंस के लिए भी यह खास दिन याद रहेगा। दोनों पूरे रीती-रिवाज एवं पारंपरिक तरीके से शादी करने जा रहे है। हालांकि कपल ने 31 मई 2020 में ही चोरी-छिपे शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ने कोर्ट मैरेज की थी। जुलाई 2020 में उनके घर बेटे अगस्त्या का जन्म हुआ। बच्चे के जन्म की सूचना खुद हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। लीगल तरीके से शादी करने के बाद दोनों ने डिसाइड किया है कि वह एक ग्रैंड वेडिंग करें। अब इस शादी के लिए दोनों परिवार के सदस्य राजस्थान के उदयपुर पहुँच गए है।
Sidharth & Kiara Reception: अपने ही रिसेप्शन में इमोशनल हुए सीद्धार्थ, देखें वीडियो
जी हां हार्दिक पांड्या और नताशा की यह ग्रैंड वेडिंग उदयपुर पहुंच गए है। वही 13 फरवरी से उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। उनके शादी की रस्में 13 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी तक चलेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने पार्टी थीम White कलर डिसाइड की है। साथ ही नताशा भी एक सफेद गाउन पहनेंगी। बता दें कि नताशा सर्बिया की जन्मी है। वह बॉलीवुड में पहली बार वर्ष 2013 में फिल्म सत्याग्रह में स्पेशल एपियरेंस के रूप में आई थी। इसके बाद वह बिग बॉस-8 में भी आ चुकी ही। साथी ही उनका ज्यादा फेम DJ वाले बाबू गाने से मिला। हार्दिक ने बड़े शानदार तरीके से नताशा को क्रूज में Propose किया था. लेकिन अब दूसरी बार दोनों शादी करने जा रहे है।