निर्देशक संजय लीला भंसाली की नई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Khatiawadi) का नया गाना ‘जब सैयां’ 16 फरवरी, मंगलवार को रिलीज हो चूका है। वहीं यह गाना आलिया भट्ट और शांतनु माहेश्वरी पर फिल्माया गया है। इसे गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है और इसके बोल एएम तुराज ने लिखे हैं। श्रेया घोषाल का गाना ‘जब सैयां’ (Jab Saiyaan) किसी को भी एक बार फिर से प्यार में खो जाने को मजबूर कर देगा।
आलिया और शांतनु का शुरूआती प्यार
बता दें कि वीडियो में आलिया और शांतनु के प्यार को दिखाया गया है जहां वह दोनों एक-दूसरे से आँखों आँखों में बात करते हैं, तो कभी ताश के पत्तों से खेलते नजर आते हैं। साथ ही इस गाने में कई रोमांटिक मोमेंट को भी दर्शाया गया हैं। इस गाने के रिलीज होने के बाद फैंस ने अपने ऍटीण्श्र शेयर करना शुरू कर दिया। एक ने कहा यह गाना बहुत ही प्यारा है, दुसरे ने कहा कि श्रेया घोषाल की आवाज में सुकून है, किसी ने अलिया और शांतनु की एक्टिंग की तारीफ की तो किसी ने सिंगर के आवाज की। इसी के साथ इस गाने ने यूट्यूब पर कमेंटस की बाढ़ ला दी।