[Team Insider]: साउथ और बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में कर चुकीं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggrawal) मां बनने वाली हैं। इसे सोशल मीडिया पर उनके पति ने ही कंफर्म किया है, जिसके बाद यह खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। यूजर्स लगातार एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं। काजल की यह पहली संतान होगी। इन्होंने पिछले साल ही मुंबई में बिजनेसमैन गौतम किचलू (Gautam Kitchlew) से शादी की हैं। गौतम ने सोशल मीडिया पर नए साल की बधाई देने के साथ ही यह गुड न्यूज लोगों को बताई।
काजल और गौतम का लंबे समय तक चला अफेयर
काजल और गौतम (Kajal and Gautam) का अफेयर कई साल चला। दोनों एक कार्यक्रम में एक-दूसरे से मिले थे। गौतम का फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं हैं। ये एक बिजनेसमैन फैमिली से हैं। इन्होंने डिसर्न लिविंग कंपनी की स्थापना की है। गौतम ने अपनी पढ़ाई मेसाचुएट्स यूनिवर्सिटी अमेरिका से की है। जबकि काजल साउथ इंडस्ट्री से फिल्मों में कदम रखी। इसके बाद बॉलीवुड में सिंघम (Singham), स्पेशल 26 (Special 26) जैसी सुपरहिट फिल्में की।
https://www.instagram.com/kitchlug/?utm_source=ig_embed&ig_rid=cec38906-98dc-4b48-80f0-60413d41520c