कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर स्क्रीन पर वापसी कर चुके हैं। इस बार उनका शो ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर प्रसारित हो रहा है। इस शो में उनके पुराने दोस्त सुनील ग्रोवर की भी वापसी हो गई है। लेकिन इस शो में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी का रोल करने वाली सुमोना चक्रवर्ती शामिल नहीं हैं। बताया जा रहा है कि सुमोना नाराज हैं क्योंकि उन्हें इस शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
बेटी की शादी से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘दामाद’ के साथ बिताई शाम
सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रही हैं। पहले लगा कि इसी शो के कारण वे कपिल के शो में शामिल नहीं हो रही हैं। लेकिन अब बात सामने आ रही है कि सुमोना को शो में शामिल ही नहीं किया गया है। सुमोना ही वो कड़ी हैं, जो कपिल के नए शो में छूट गई हैं। क्योंकि कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा तो पहले से कपिल के शो में थे। लड़ाई के बाद कपिल का साथ छोड़ चुके सुनील ग्रोवर भी वापस आ गए हैं। पुराने साथियों में सुमोना को ही एंट्री नहीं मिली है।
मीडिया रिपार्ट्स के अनुसार सुमोना की नाराजगी ऐसी है कि वे पब्लिक में इसको लेकर चुप हैं। साथ ही उन्होंने कपिल शर्मा से भी बातचीत बंद रखी है। पिछले कई हफ्तों से दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई है। आपको बता दें कि सुमोना कपिल की पुरानी को-स्टार हैं जो उनके कॉमेडी शो में अक्सर उनकी पत्नी या गर्लफ्रेंड के किरदार में नजर आती रही हैं। लेकिन अब वे कपिल के शो से बाहर हैं।