Bollywood की ड्रामा क्वीन या यूं बोले तो Controversy Queen कभी अपने बयान को लेकर चर्चे में रहती है तो कभी ड्रेस से सुर्खियां बटोरती है। फिलहाल तो उनकी चर्चा शादी को लेकर चल रही है। राखी सावंत ने पिछले दिनों ही अपने निकाह की फोटोज शेयर की थी। हालंकि राखी सावंत ने यह भी कहा कि आदिल इस शादी को मानने से इनकार कर रहा है और बात भी नहीं कर रहा है। इस बात का दुखड़ा राखी ने मीडिया के सामने बयां किया। पर कुछ समय बाद ही आदिल खान दुर्रानी ने इस शादी को कबूल किया था। और दोनों काफी खुश हैं।
हालांकि राखी ने 2009 से ही अपने लाइफ पार्टनर की खोज कर रही थी। इसके लिए राखी ने स्पेशल शो ‘राखी का स्वयंवर‘ में अपने लाइफ पार्टनर को चुना। लेकिन उन्होंने शादी नहीं रचाई। ऐसे कई किस्से है जिससे राखी चर्चा में आई। अब चाहे वह चर्चे Affairs हो या Boyfriend को लेकर हो। चलिए नजर डालते है उन सभी चर्चाओं पर जिसके बाद उन्हें बेशक Controversy Queen कहा जा सकता है।
Khamoshh… Khauff Ki Raat सेट पर को-एक्ट्रेस के साथ किस
राखी का असल नाम Neeru Bheda है। हल्नाकी Adil से निकाह से बाद राखी ने अपने नाम में फातिमा भी शामिल कर लिया है। वही प्रोफेशनली वह एक्ट्रेस, डांसर और पॉलिटिशियन भी रह चुकी है। राखी ने 2006 के BigBoss season 1 में हिस्सा लिया था। वही वर्ष 2005 में Khamoshh… Khauff Ki Raat (2005) सेट पर राखी ने को स्टार Kainaaz Pervees से साथ लिप लॉक किया था इसकी चर्चा खूब चली।
मिका सिंह के साथ विवाद
वही वर्ष 2006 में उनका नाम सिंगर मिका सिंह से साथ खूब सुर्खियाँ बटोरी। दरअसल राखी के 35वें बिर्थडे पार्टी में मिका सिंह ने उनको लिप लॉक किस दिया था। जिसके बाद यह चर्चा खूब चली। इस कारनामे के बाद राखी ने मिका सिंह पर moleststion केस फ़ाइल कर दिया।
Boyfriend अभिषेक अवस्थी को थप्पड़ मारा
वर्ष 2008 में राखी ने अपने Boyfriend अभिषेक अवस्थी को थप्पड़ जड़ दिया था। उस दिन Valentines Day था. हालांकि दोनों कपल डांस शो नच बलिए के सीजन 3 में साथ नजर आए थे। राखी ने मीडिया के सामने ही उसे थप्पड़ मारा था। क्योंकि अभिषेक अवस्थी उन्हें cheat कर रहा था।
राखी का स्वयंवर
वर्ष 2009 में राखी ने राखी का स्वयंवर‘ रचाया। सावंत ने सभी कंटेस्टेंट में से Elesh Parujanwala, कनाडा के बिजनेसमैन को स्वयंवर के लिए सेलेक्ट किया। लेकिन राखी ने शो में शादी ना करने के बजाये बाद में शादी करने की बात कही। लेकिन वह शादी अधूरी रही।
‘Rakhi ka Insaaf’ शो
साल 2010 में राखी का शो ‘Rakhi ka Insaaf’ आया। इस शोए में राखी ने उत्तर प्रदेश के एक दलित को शो में ही ‘impotent’ कह दिया था। फिर क्या यह बात भी राखी के कारनामे में जुड़ गई। वही लक्ष्मण प्रशाद नामक दलित ने सुसाइड कर लिया था। जिसके बाद राखी और चार अन्य लोगों के ऊपर FIR दर्ज हो गया।
PM के तस्वीर वाली ड्रेस
2016 में राखी सावंत ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तस्वीर वाली bodycon ड्रेस पहनी थी। इस एक्शन के बाद राखी की चर्चा काफी तेज हो गई।
राखी और तनुश्री के बीच War
वही Year 2018 में #Metoo movement की शुरुआत हुई थी। जिसमे एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर sexual harresment का आरोप लगाया था। इस मामले में राखी ने नाना पाटेकर के साथ प्रेस कांफ्रेंस किया था. राखी ने उल्टा ही बवाल करने वाला एक बयान दे दिया था। राखी ने कहा कि तनुश्री दाता ने उनके साथ एक बार नहीं बल्कि कई बार रेप किया है। फिर क्या दोनों एक्ट्रेसों के बीच कैट फाईट चलती रही।
राखी और दीपक कलाल
2018 में राखी सावंत ने आया पब्लिसिटी स्टंट अपनाया. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कह दिया की वह Comedian दीपक कलाल के साथ शादी करने वाली है। इसके बाद दोने के वीडियो शोशल मीडिया पर खूब देखने को मिला। हालांकि इस चर्चे पर भी कुछ दिनों बाद Full stop लग गया।
राखी और रितेश के साथ शादी
इसके बाद Covid के टाइम राखी यह कहते नजर आई कि उनकी शादी रितेश नाम के NRI बिजनेसमैन से हुई है।लेकिन रितेश कभी राखी के साथ नजर नहीं आते थे।फिर Big Boss 15 शो में रितेश पब्लिक के सामने आए। लेकिन बाद में यह पता चला कि रितेश पहले से शादी शुदा है और उसका एक बेटा भी है। न्यूज़ तो ब्रेक हुआ ही लेकिन राखी का दिल भी ब्रेक हो गया। और दोनों ने 2022 में डाइवोर्स ले लिया।
Controversy Queen का नया स्टेटमेंट
अभी तक के चर्चे में Controversy Queen के कारनामे में उनकी शादी की बात सामने आई है।राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी ने सात महीने पहले शादी की थी। इसके बाद अचानक ही राखी ने अपने निकाह का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसके बाद आदिल ने इससे पहले इनकार किया और फिर कुछ दिन का समय मांगा। वहीं, अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट Share कर निकाह कबूल कर लिया है और दोनों काफी खुश हैं। वही अब राखी मीडिया के सामने यह कहते नजर आ रही है कि वह आदिल के बच्चे की मां बनने वाली थी लेकिन उनका Miscarriage हो गया है। देखते है अब राखी किस नए पब्लिसिटी स्टंट के साथ सामने आती है।