बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन अपना 32वां बर्थडे माना रही है। बुधवार 27 जुलाई को कृति अपना जन्मदिन माना रही है। वही कृति को उनके जन्मदिन पर बहुत सारे विशेज आ रहे है। साथ में कई सेलेब्रिटी ने भी इन्स्टा स्टोरी भी लगा कर उन्हें टैग किया है। इस खास दिन पर परम सुन्दरी के शहजादा ने भी एक स्टोरी पोस्ट किया हैं। उनका शहजादा और कोई नहीं कार्तिक आर्यन ही है।
कार्तिक ने प्यारा सा पोस्ट कृति के लिए लिखा
कार्तिक आर्यन ने इन्स्टा पर प्यारा सा फोटो पोस्ट कर कहा कि ‘डाइट नहीं तोड़ी लड़की ने, सिर्फ पोज किया मेरे लिए!! हैप्पी बर्थडे परम सुंदरी’।
[slide-anything id="119439"]