आमिर खान की मिस्टर परफेक्शनिस्ट वाली इमेज पर उनके विवाद हावी हो रहे हैं। उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढ़ा रिलीज हुई है। फिल्म बनने के दौरान जब इस पर चर्चा होती थी तो लगता था कि फिल्म तमाम रिकॉर्ड तोड़ेगी। लेकिन इस फिल्म ने जो रिकॉर्ड तोड़ा है, वो ना आमिर खान को पसंद आएगा और न ही फिल्म मेकर्स को। दरअसल, आमिर खान की इस नई फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन उनके सुपरफ्लॉप मूवी का 25 फीसदी ही है।
13 साल में सबसे कम कलेक्शन
आमिर खान की एक फिल्म आई थी ठग्स ऑफ हिंदुस्तान। इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 52 करोड़ रुपए था। जबकि उनकी बहुप्रतीक्षित लाल सिंह चड्ढ़ा के पहले दिन का कलेक्शन 11.50 करोड़ रुपए ही है। 13 सालों में यह पहला मौका है, जब आमिर के किसी फिल्म का कलेक्शन इतना कम रहा है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर की लाल सिंह चड्ढा ने दिल्ली NCR और पंजाब बेल्ट में अच्छा बिजनेस किया है।