डायरेक्टर ओम रावत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ लंबे इंतेजार के बाद शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म में प्रभास, कृति सैनन और सैफ अली खान अहम रोल में हैं। मेकर्स का कहना है कि फिल्म भगवान राम की कथा पर आधारित है। फिल्म रिलीज के बाद से सोशल मीडिया में हर तरफ इसी फिल्म की चर्चा हो रही। लेकिन चर्चा फिल्म की तारीफ के लिए नहीं हो रही है। लोग फिल्म की रिव्यू काफी खराब दे रहे हैं। दर्शकों में सबसे ज्यादा गुस्सा फिल्म के डायलॉग को लेकर है। दर्शक जमकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इनसब के बीच रामानंद सागर के सीरियल रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी भी भड़के हुए दिखे। उन्होंने फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग को लेकर मेकर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।
तिहाड़ जेल से बिहार लाया गया कुख्यात कालिया, जाने पूरा मामला
“शर्मनाक है भाषा”
सुनील ने एक पोस्टर शेयर किया जिस पर फिल्म के कई डायलॉग लिखे हैं। इनमें हनुमान का किरदार निभा रहे अभिनेता का डायलॉग ‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरी बाप की’ लिखा है। इसके अलावा रावण के भी डायलॉग हैं। इसके अलावा कई अन्य डायलॉग भी हैं जो पोस्टर में दिख रहे हैं। सुनील लहरी ने कहा कि इस तरह की भाषा शर्मनाक है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कहते हैं फिल्म आदिपुरुष रामाायण को ध्यान में रखकर बनाई गई है। अगर यह सच है तो इस तरह की भाषा का प्रयोग बहुत शर्मनाक है।’
इन डायलॉग पर भड़के दर्शक
- ‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरी बाप की’
- ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा उनकी लंका लगा देंगे’
- ‘आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं’
- ‘तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया’
- ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे सपोले को सीधा कर दिया, अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है’