देश के सिनेमा घरों में एक्टर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों का अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहा है। बता दें की फिल्म ‘लाइगर’ के डायरेक्टर पुरी जग्गनाथ है। और फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे लीड रोल में हैॉ। इस मूवी के रिलीज होने के पहले विजय और अनन्या ने खूब प्रमोशन किया था। वही विजय प्रमोशन के लिए बिहार की राजधानी पटना भी पहुंचे थे। बता दें की अनन्या और विजय पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर किया है।
Boycott का असर
वही फिल्म की बात करे तो दर्शकों के मुताबिक फिल्म का फर्स्ट हाफ एवरेज था वही सेकंड हलफ दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया। वही फिल्म में इंटरटेनमेंट, एक्शन मौजूद्द है। बावजूद इसके लोगों को यह फिल्म पसंद नहीं आ रही है। वही अभी पूरे बॉलीवुड में #Bycott का दौर जारी है, देखना यह होगा की इस बायकॉट की लहर की चपेट में कही लाइगर न आ जाए। वही फिल्म को IMDB ने 10 में से 3.3 रेटिंग दी है।