बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे हैं। अपने दो दिनों के बिहार विजिट में मनोज बाजपेयी अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसी कड़ी में वे पटना के खुबसूरत गांधी घाट भी गए। जहां उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जहां उन्होंने अपने फैंस का अभिवादन किया। इससे पहले पटना पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मनोज बाजपेयी का जोरदार स्वागत किया गया।
अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया
गंगा किनारे पहुंचे मनोज बाजपेयी की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस की भीड़ लगी रही। मनोज ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। मनोज बाजपेयी इस बार अपनी बिहार यात्रा में कालिदास रंगालय के प्रांगण में बने नवनिर्मित अनुसूइया मिनी ऑडिटोरियम का भी उद्घाटन करेंगे। इससे पहले मनोज बाजपेयी फरवरी में पटना आए थे। तब वे अपने गांव पश्चिम चंपारण के बेलवा भी गए थे।
समाज की सच्चाई को दिखाता है ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’
मनोज बाजपेयी ने बताया कि ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ फिल्म की कहानी हमारे समाज में महिलाओं की हिफाजत के बेहद अहम मुद्दे से जुड़ी है। यह मौजूदा समय के भारतीय समाज की सच्चाई को दिखाता है। हमारे समाज का आइना है। इसमें बेहद कड़वी सच्चाई को दर्शाता है। फिल्म का सब्जेक्ट बहुत ही ज्यादा संवेदनशील है। कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने में हमें कई साल तक कड़ी मेहनत और रिसर्च करनी पड़ी। OTT पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद इसको सिनेमा के बड़े पर्दे पर रिलीज करने का फैसला किया गया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी का किरदार एक वकील का है जो हाई प्रोफाइल केस में हाई प्रोफाइल वकीलों को सच्चाई की ताकत के आगे झुका देता है। मनोज बाजपेयी की डायलॉग डिलिवरी और ओवरऑल एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है।