एक्टर मनोज वाजपेयी मंगलवार को रांची स्थित प्राचीन एवं प्रसिद्ध देवड़ी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने माता देवड़ी की पूजा-अर्चना की। इस दौरान वाजपेयी ने बताया कि वह अपनी अगली वेब सीरीज की शूटिंग झारखंड में ही कर रहे हैं। ऐसे में यहां के प्रसिद्ध स्थलों को घूम रहे हैं। यह भी कहा कि धार्मिक स्थलों में उनकी गहरी रुचि है। वह अपनी शूटिंग के दौरान उस शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल को जरूर देखते हैं।
Joram की शूटिंग कर रहे हैं मनोज वाजपेयी
मनोज वाजेपयी अनलह अगली वेब सीरीज Joram की शूटिंग कर रहे हैं। पिछले एक महीने से वह झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। तीन दिन पहले वह देवघर गए थे। उससे पहले लोहरदगा में शूटिंग की थी। फिल्म की शूटिंग झारखंड में दो मई से शुरू हुई है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided