बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी 14 जून को पटना आ रहे हैं। अपनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पटना आ रहे मनोज बाजपेयी दो दिनों तक बिहार में रहेंगे। इस दौरान वे कालिदास रंगालय के प्रांगण में बने नवनिर्मित अनुसूइया मिनी ऑडिटोरियम का उद्घाटन भी करेंगे। इससे पहले मनोज बाजपेयी फरवरी में पटना आए थे। तब वे अपने गांव पश्चिम चंपारण के बेलवा भी गए थे।
2023 में 2015 का पॉलिटिकल कैलेंडर, आशंकाओं-संभावनाओं का बवंडर
ओटीटी के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई है फिल्म
अमूमन ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होती। ऐसे दर्जनों उदाहरण हैं जिसमें फिल्में पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बाद में किसी ओटीटी पर। लेकिन मनोज बाजपेयी की ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ फिल्म जी5 पर लगातार धूम मचाने के बाद सिनेमाघरों में आई है। अपूर्व सिंह कार्की के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लगातार दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने फैंस की डिमांड पूरी करते हुए इसे अब थिएटर्स में रिलीज कर दिया है।
मनोज की बेहतरीन एक्टिंग के कायल दर्शक
एक बार फिर दर्शक मनोज बाजपेयी की शानदार एक्टिंग के कायल हो गए हैं। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी का किरदार एक वकील का है जो हाई प्रोफाइल केस में हाई प्रोफाइल वकीलों को सच्चाई की ताकत के आगे झुका देता है। मनोज बाजपेयी की डायलॉग डिलिवरी और ओवरऑल एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है।