बॉलीवुड में स्टार्स के मारपीट, दुर्व्यवहार और खटपट की खबरों की भरमार होती है। बॉलीवुड से जितनी खबरें फिल्मों की नहीं होती, उससे ज्यादा गॉसिप ‘स्टार-War’ की होती हैं। नशे में बहक जाने वाले बॉलीवुड के सितारों की फेहरिस्त लंबी है। लेकिन बॉलीवुड के स्टार्स जब बिना किसी फायदे के कुछ कर जाएं, ये देखने को कम ही मिलता है। इसी में नाम शामिल हुआ मनोज बाजपेयी का। उनकी फिल्मों के कायल सभी हैं। अपनी कलाकारी से खुद से नफरत करवा देने वाली एक्टिंग तक कर चुके मनोज बाजपेयी का रियल लाइफ में एक ऐसा मोमेंट कैप्चर हुआ है, जो बॉलीवुड सितारों में कम ही दिखता है।
नगालैंड-त्रिपुरा के रुझानों में BJP को बहुमत
तनुजा को दिया सहारा, पैर छूकर लिया आशीर्वाद
मनोज बाजपेयी का एक छोटा क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वे वेटरन एक्ट्रेस तनुजा से मिलते दिख रहे हैं। इस वायरल वीडियो में मनोज बाजपेयी तनुजा से जिस सादगी से मिल रहे हैं, उनके पैर छू रहे हैं, उनके हाथों को थाम कर उन्हें सहारा दे रहे हैं, बॉलीवुड को बड़ी सीख दे रहा है। इस वीडियो में मनोज बाजपेयी का वो बिहारीपन जिंदा दिख रहा है जो बड़ों के पैर छूना सार्थक मानता है। इस वीडियो में मनोज बाजपेयी न सिर्फ तनुजा को सहारा देते हुए आगे ले जा रहे हैं, बल्कि गाड़ी तक छोड़ के आ रहे हैं।
3 मार्च को रिलीज हो रही मनोज की ‘गुलमोहर’
वैसे तो मनोज बाजपेयी की हर फिल्म सुर्खियों में होती है। लेकिन इन दिनों सुर्खियों में मनोज बाजपेयी की अपकमिंग मूवी ‘गुलमोहर’ है। 3 मार्च को रिलीज हो रही गुलमोहर ने मनोज बाजपेयी का एक अलग ही किरदार देखने को मिलेगा। मनोज बाजपेयी इस फिल्म को दूसरी सभी फिल्मों से अलग और पूरी तरह पारिवारिक बताते हैं। मनोज बाजपेयी का यह भी कहना है कि यह फिल्म पूरे परिवार को एक साथ बैठकर देखी जा सकती है और देखनी भी चाहिए। वैसे यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।