बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘JORAM’ अपने अनूठे सब्जेक्ट को लेकर पहले से ही चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर मनोज बाजपेयी खासे उत्साहित भी दिखते हैं। ‘JORAM’ 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता मनोज बाजपेयी आज यानी 5 दिसंबर को पटना पहुंचे हैं। दोहपर 2 बजे वो अपनी फिल्म को लेकर मीडियाकर्मियों से बात भी करेंगे। बता दें कि भारत में रिलीज से पहले दुनिया भर के फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को खूब सराहा गया है। दुनिया भर से कई अवार्ड भी इस फिल्म ने अपने नाम किया है।
सर्वाइवल थ्रिलर है ‘JORAM’
झारखंड के बैकग्राउंड पर बनी फिल्म ‘JORAM’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए मशक्कत कर रहा है। रीति-रिवाजों के नाम पर जीने का हक छीन लेने वालों से टकराते पिता की कहानी है यह फिल्म। जी स्टूडियोज की ‘JORAM’ एक सर्वाइवल-थ्रिलर फिल्म है। इसमें मनोज बाजपेयी, जीशान अय्यूब, स्मिता तांबे और मेघा माथुर मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, तनिष्ठा चटर्जी और राजश्री देशपांडे भी कैमियो रोल्स में नजर आएंगे। ‘JORAM’ के लिए मनोज और निर्देशक देवाशीष तीसरी बार साथ आए हैं।