बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी की नई फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) का नया गाना बेकाबू (Beqaaboo Official Video) 9 फरवरी को रिलीज हो चुका है। इस गाने में दीपिका और सिद्धांत एक दुसरे में पूरी तरह से खोए नजर आ रहे हैं। जैसे सही गलत की परवाह किए बिना, प्यार के समुद्र में गोते लगा रहे हो हैं।
“तो अब हम क्या हैं, पार्टनर्स?”
बता दें की इस गाने को कौसर मुनीर ने लिखा है और इस ट्रैक को OAFF और सवेरा ने कंपोज किया है। वहीं सवेरा और शाल्मली खोलगड़े ने अपनी आवाज से इस गाने में चार चाँद लगा दिए है। बेकाबू में, दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी प्यार में दिख रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में दीपिका बड़े प्यार से सिद्धांत से पूछती हैं “तो अब हम क्या हैं, पार्टनर्स?” जिसके जवाब के रूप में सिद्धांत उन्हें गले लगा लेते है।
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
फिल्म गेहरायां के स्टार कास्ट में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर शामिल हैं। जिसमें दीपिका पादुकोण – अलीशा का किरदार निभा रहीं है, अनन्या पांडे उनकी चचेरी बहन टिया का किरदार निभा रही है। वहीं दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के मंगेतर बने सिद्धांत के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी के चारों तरफ यह फिल्म घूम रही है।
धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित
गेहरायां धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है और इसका निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है। बताया जा रहा है की सितारों को अक्सर फिल्म की शूटिंग के लिए अलीबाग से आते-जाते देखा जा चूका है। इस फिल्म की शूटिंग गोवा, मुंबई और अलीबाग में की गई है। यह 11 फरवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।