दिग्गज संगीत निर्देशक एवं गायब बप्पी लहरी का निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली। 69 वर्षीय बप्पी लहरी को पिछले साल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिर तबीयत में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी तो घर पर ही डॉक्टर बुलाया गया। इसके बाद फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
बॉलीवुड में डिस्को को पहचान दी
बप्पी लहरी ने बॉलीवुड में डिस्को को पहचान दिया था। इनके कई गाने भी प्रसिद्ध हुए। जैसे-चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना, तुम्हारा प्यार चाहिए, मुझे जीने के लिए, डिस्को डांसर, शराबी। हाल में बप्पी लहरी ने फिल्म टाइगर-3 में श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ के लिए भंकास गाना गाया था। यह गाना काफी लोकप्रिया हुआ था।
यह भी पढ़ें : Bihar: 42 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देने का काम शुरू, फर्जी अभ्यर्थियों पर कानूनी कार्रवाई
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided