भोजपुरी (Bhojpuri) मनोरंजन जगत को नए अंदाज में तरोताजा करने के लिए आज पटना में लोकप्रिय सिंगर अंकुश राजा (Popular Singer Ankush Raja) के गाने के साथ नए भोजपुरी म्यूज़िक़ लेबल (Bhojpuri Music Label) व मोशन पिक्चर स्टडी (motion picture study) ‘आपन भोजपुरी’ का लॉन्च हुआ। इस मौके पर लेबल के ऑनर अपर्णा शाह, मशहूर गायक अंकुश – राजा, गीतकार मनोज मतलबी, मधु प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस लेबल व मोशन पिक्चर्स स्टूडियो में म्यूजिक वीडियो, सोलो ऑडियो, शॉर्ट्स, कॉमेडी क्लिप और भोजपुरी फिल्मों के रूप मैं संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन नए अंदाज में मिलेगा।
भोजपुरी इंडस्ट्री 240 मिलियन से अधिक
अपने बैनर भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड के तहत कई विविध हिंदी फिल्मों का निर्माण कर रहे विनोद भानुशाली ने बताया कि भारत के रीजनल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बीते एक दशक से तेजी से विकसित हो रहा है। ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काफी वृद्धि दर्ज की गई गई। आज यह इंडस्ट्री 240 मिलियन से अधिक भोजपुरी भाषी लोगों से कनेक्ट होती है।
कंटेंट के साथ अपने दर्शकों तक पहुंचें
उन्होंने कहा कि जैसा कि हम कहते हैं, संगीत और कहानी कहने की कोई आपा नहीं है, लेकिन यह बात जरूर मायने रखता है कि आप सही कंटेंट के साथ अपने दर्शकों तक पहुंचें। हम इस लेबल से नए और अनुभवी प्रतिभा के साथ अपना बेस्ट देंगे। वहीं, 2007 से भोजपुरी मीडिया उद्योग का हिस्सा रही, आपन भोजपुरी लेबल व प्रोडक्शन स्टूडियो की ऑनर अपर्णा शाह ने कहा, “हम संगीत और फिल्मों के अपने आगामी स्लेट के बारे में उत्साहित हैं और ‘आपन भोजपुरी’ ने भावपूर्ण भोजपुरी संगीत की मधुर विरासत को संरक्षित करने का संकल्प लिया है।”