पठान फिल्म के शानदार प्रदर्शन के बाद शाहरुख खान की यह फिल्म 22 मार्च को OTT पर भी रिलीज हो चुकी है। इस रिलीजिंग की खास बात तो यह है कि पठान में ऐसे कई सीन्स हैं जिसे थियेटर पर नहीं दिखाया गया है। लेकिन अब उसे OTT पर शामिल कर दिया गया है। फिल्म तीन भाषाओ में स्ट्रीम की जा रही है- हिंदी, तमिल और तेलुगु।
फिल्म निर्देशक ने पहले ही दी थी जानकारी
फिल्म के रिलीज होने के 50 दिनों के बाद ही यह बताया गया था कि ‘पठान’ 56 दिन पूरे होने के बाद OTT पर स्ट्रीम होगी। दूसरी ओर फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने भी इस बात की जानकरी दी थी कि उन्होंने ओटीटी वर्जन में सेंसर बोर्ड द्वारा डिलीट कराए गए सीन्स को भी एड किया है। बता दें कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है। अबतक फिल्म ने धमाकेदार कमाई की है और भारत में 500 करोड़ रुपये का आकंड़ा तो वहीं वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।
फैंस ने शेयर किया अपना रिव्यू
जैसा की बताया गया है कि फिल्म में डिलीटेड सीन्स को भी एड किया गया है। इसको लेकर फैंस ने भी सोशल मीडिया पर रिव्यू शेयर किया है। साथ ही साथ फेंस ने जोड़े गए सीन्स को भी व्यूअर्स ने खूब पसंद किया है।