Pathaan के रिलीज होने पर काफी अड़ंगे लग रहे थे। हर तरफ बेशरम रंग गाने में दीपिका के बिकिनी के सीन पर मुद्दे उठ रहे थे। वही BJP द्वारा भी फिल्म में भगवा रंग के कपड़े का भी विरोध किया जा रहा था। लेकिन फिल्म सेंसर होने के बाद बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज हो गई है और बड़ी कामयाबी हासिल की है। पठान बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने पहले दिन ही वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ की कमाई की हो। इस फिल्म के जरिए फिल्म Raees के बाद शाहरुख खान ने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान से धमाकेदार वापसी की है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाडिया और आशुतोष राणा भी YRF के Spy यूनिवर्स में शामिल हो गए है।
सपाई बेस्ड मूवी की बढ़ती लोकप्रियता
यह अभी तक देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन फिल्म में एक कैमियो में भी दिखाई देंगे क्योंकि वॉर भी टाइगर और पठान के स्पाई यूनिवर्स से संबंधित है। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस अपना रिव्यू साझा कर रहे हैं और फैंस से गुजारिश कर रहे हैं फिल्म का स्पॉयलर लीक ना करें। बता दें कि दर्शकों को इनदिनों स्पाई बेस्ड मूवी ज्यादा भा रही है। लेकिन हां यह आकड़ा फिल्म के कैरेक्टर पर भी निर्भर करता है।
वर्ल्ड वाइड ओपनिंग का रिकॉर्ड अब भी RRR के नाम
फिल्म पठान की बात करे तो बॉलीवुड मूवीज में इस फिल्म ने रिकॉर्ड तो तोड़ा है। लेकिन इस लिस्ट में अब भी साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ और बाहुबली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। यह दो फिल्में अब भी इस लिस्ट में टॉप पर हैं।