बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) पटना साहिब के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में बुधवार को दर्शन करने पहुंचे। साथ में अमेरिकन सेंटल के डायरेक्टर एड्रियन प्रात व मेलिंडा पावेक भी मौजूद थें। सबों ने गुरुघर में दर्शन किया और भक्ति संगीत का आनंद लिया। वहीं गुरुद्वारा के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर ए मस्कीन और गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने इन लोगो का स्वागत किया।
सरौपा देकर सम्मानित
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से उपहार स्वरूप उनको सरौपा देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने कहा कि गुरुघर में गुरु का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह सौभाग्य पा कर मैं धन्य हो गया। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता आशीष विद्यार्थी बॉलीवुड फिल्मों में लगभग विलन का रोल करते हैं। आशीष विद्यार्थी को साउथ के फिल्मों में भी बहुत पसंद किया जाते है। वहीं अमेरिकन सेंटल के डायरेक्टर एड्रिअन प्रात व मेलिंडा पावेक भी गुरुघर में गुरु का दर्शन कर खुश नजर आए।