बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कॉमेडियन रोजी ओ’डोनेल की अभेलना करते हुए एक संदेश साझा किया है। जिसमें प्रियंका ने कॉमेडियन को फटकारते हुए लिखा, मेरे ओर से सभी को नमस्कार। मैंने कभी भी यह नहीं सोचा कि हर कोई यह जाने कि मैं कौन हूं, या मैंने अब तक क्या काम किया हैं। लेकिन अगर आप आपसी मुठभेड़ के लिए सार्वजनिक माफी मांगना चाहते हैं, ऐसे में मुझे लगता है कि आपको पहले मेरा नाम गूगल करन लेना चाहिए या सीधे मेरे तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए।
भड़की देशी गर्ल
प्रियंका ने कहा कि हम सभी अपने व्यक्तित्व के लिए सम्मान पाने का अधिकार रखते हैं और ख़ास तौर से ‘कोई’ या ‘पत्नी’ के रूप में संदर्भित नहीं हैं। अगर हम अपने मतभेदों का प्रामाणिक तरीके से सम्मान करना सीख जाते हैं, तो यह दुनिया बहुत अद्भुत हो जाएगी। इसके साथ ही प्रियंका ने लिखा की जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, सभी चोपड़ा महान दीपक से संबंधित नहीं हैं, जैसे सभी स्मिथ महान विल स्मिथ से संबंधित नहीं होते।
पति ने किया सपोर्ट
वहीं प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने अपनी पत्नी के इस संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी की सराहना करते हुए लिखा,’सही कहा माय लव’। दरअसल मंगलवार को कॉमेडियन राजी ओ’डोनेल ने प्रियंका को दीपक चोपड़ा की बेटी बोलने पर माफी मांगी। वहीं रोजी ने माफी मांगते समय प्रियंका को ‘निक जोनस’ की पत्नी’, ‘कोई चोपड़ा’ और ‘चोपड़ा पत्नी’ जैसे शब्दों के साथ संबोधित किया।