साउथ के एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। फिल्म में लोगों को पुष्पा 1 की तरह फुल एक्शन, रोमांस और धमाल देखने को मिलने वाला है। लेकिन हरियाणा में अलग ही मंजर देखने को मिल रहा है। फिल्म को लेकर हरियाणा में निर्माताओं और स्टार्स पर धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का इल्जाम लगाया गया है। इस फिल्म को लेकर थाने तक में शिकायत दर्ज कर दी गई है। साथ ही फिल्म हरियाणा में रिलीज नहीं करने की बात भी सामने आ रही है।
रवीना टंडन से मिले तेजस्वी यादव, X पर शेयर की फोटो; बेटी के साथ देवघर पूजा करने गई थी
दरअसल फिल्म पुष्पा 2 को लेकर हिसार के जुगलान ग्राम के रहने वाले कुलदीप कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए फिल्म पुष्पा 2 के खिलाफ ये कदम उठाया है। उनका कहना है कि पैसा कमाने के लिए एक धर्म का अपमान करने की कोशिश की जा रही है। इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंच रही है। पुलिस की तरफ से फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है। उनका कहना है कि वो इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से पहले बात करेंगे।
सामाजिक और पारिवारिक फिल्म ‘सोठउरा खइहे सासुजी’ का ट्रेलर आउट
गौरतलब है कि दक्षिण भारत की फिल्म पुष्पा-टू में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मदाना मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी। गत 17 नवंबर रविवार को पटना के गांधी मैदान में फिल्म पुष्पा 2 द रूल का ट्रेलर लॉन्च हुआ था। ट्रेलर में मां काली की तरह एक तस्वीर को दिखाया गया है। एक्टर अल्लू अर्जुन अर्धनारीश्वर अवतार में दिख रहे थे, जिससे सनातन धर्म से जुड़े लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। कुलदीप कुमार ने कहा कि अगर फिल्म से यह सीन नहीं हटाया गया तो पुष्पा 2 द रूल को हिसार हरियाणा में रिलीज नहीं होने देंगे।