पिछले 15 दिनों से मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का इलाज दिल्ली AIIMS चल रहा है। उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। उन्हें होश नहीं आ रहा था। ऐसी खबर भी आई थी कि उनके ब्रेन काम करना बंद कर दिया था। अब उनके चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई हैं। आज यानि 25 अगस्त को राजू श्रीवास्तव के निजी सजीव गरवित नारंग ने उनके स्वास्थ्य में सुधार को लेकर जानकारी दी। गरवित नारंग ने बताया कि 15 दिन के बाद आज राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। AIIMS दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। बता दें कि वर्कआउट के दौरान सीने में दर्द और गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided