इन दिनों रणबीर कपूर अपनी फिल्म एनिमल के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। वहीं, ‘एनिमल’ की सुपर सक्सेस के बाद अब रणबीर जल्द अगली फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू करेंगे। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में फिल्म बन रही है। हाल में सोशल मीडिया यूजर ने एयरपोर्ट पर रणबीर से मुलाकात की थी।
‘रामायण गर्मियों की शुरुआत में शुरू होगी’
एक्स यूजर ने एक के बाद एक ट्वीट कर बताया कि उसकी हाल में एयरपोर्ट पर रणबीर से अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर चर्चा हुई। यूजर ने पोस्ट में लिखा-इमिग्रेशन लाइन में रणबीर के आगे खड़ा होना और एनिमल और उनके अगले क्रेजी प्रोजेक्ट के बारे में बात करना कुछ ऐसा नहीं था, जिसे मैंने इस बॉम्बे ट्रिप के लिए साइन अप किया था। और कितना लवली बॉय है। यूजर ने खुलासा किया-वाह, यह तो धमाका हो गया! सबके पूछने पर रणबीर ने कहा-रामायण’ गर्मियों की शुरुआत में शुरू होगी। मुझे यकीन नहीं है कि मुझे इससे ज्यादा कुछ बताना चाहिए, लेकिन स्टार कास्ट बिल्कुल क्रेजी है। वाह, #बॉलीवुड रियली में 2023 से इसे अगले लेवल पर ले जा रहा है।
साई पल्लवी बनेंगी सीता
‘रामायण’ में जहां रणबीर राम की भूमिका निभाएंगे, वहीं सीता की भूमिका में साई पल्लवी नजर आएंगी। इससे पहले इस किरदार के लिए आलिया भट्ट से बातचीत चल रही थी, लेकिन डेट्स इश्यू की वजह से वह फिल्म से नहीं जुड़ी। इस बीच केजीएफ स्टार यश फिल्म में रावण का किरदार निभा सकते हैं। सनी देओल हनुमान का रोल प्ले कर सकते हैं। हालांकि, इस बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।