तबीयत में सुधार होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपनी जान बचाने वाले ऑटो चालक को नहीं भूले और उन्होंने उससे मुलाकात की। गंभीर अवस्था में एक्टर को जिस ऑटो चालक ने अस्पताल पहुंचाया था, अब उससे उन्होंने मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। इन तस्वीरों से जाहिर हो रहा है कि ये लीलावती अस्पताल की हैं। ये तस्वीरें बीते दिन एक्टर के डिस्चार्ज होने से पहले ही ली गई हैं।
सैफ अली खान इन तस्वीरों में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लू डेनिम के साथ ही व्हाइट शर्ट कैरी की है। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक गॉगल भी लगाए हैं। हाथ में उनके चोट पर लगाए जाने वाला कवर दिख रहा है। बैकग्राउंड में अस्पताल का बिस्तर भी दिख रहा है। नीली शर्ट पहने ऑटो चालक भजन सिंह साथ नजर आ रहे हैं। एक्टर ने उनके कंधे पर हाथ रखा है। दोनों ही बिस्तर पर बैठे हैं।
इसके अलावा एक और तस्वीर भी ली गई है, जिसमें दोनों ही खड़े हैं। दोनों ही तस्वीरों में सैफ अली खान काफी खुश नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें बीते दिन ली गई हैं, जब सैफ अली खान अपने घर जाने की तैयारी में थे। इन्हीं कपड़ों में एक्टर को घर के बाहर बीते दिन स्पॉट किया गया। बता दें, सैफ अली खान की हादसे के बाद सर्जरी की गई है। वो रिकवर कर रहे हैं। 5 दिन अस्पताल में गुजारने के बाद वो मंगलवार को घर रवाना हुए हैं।
चाकू हमले में घायल सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज, जानिए कब तक हो जाएंगे पूरी तरह ठीक
बता दें कि ठीक एक हफ्ते पहले बीते गुरुवार की रात सैफ अली खान पर धारदार चाकू से हमला हुआ था। ये हादसा एक्टर के घर पर ही हुआ था। इसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। चोरी की मंशा से घर में दाखिल हुए शख्स ने एक्टर पर 6 बार वार किए थे। खून से लथपथ एक्टर जैसे-तैसे ऑटो से अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ उनके दोनों बेटे तैमूर और जहांगीर भी थे। साथ ही एक्टर की एक मेड भी थीं।
सैफ अली खान के साथ ये हादसा देर रात 2-2.30 बजे के करीब हुआ। इस दौरान उनका ड्राइवर मौजूद नहीं था और न ही घर पर मौजूद किसी शख्स को गाड़ी चलानी आती थी। ऐसे में एक्टर ऑटो के सहारे ही लीलावती अस्पताल पहुंचे। ऑटो चलक से भी पुलिस ने पूछताछ की थी। अस्पताल पहुंचाने वाले चालक एक्टर को पहचान भी नहीं सके थे। उन्होंने बताया था कि एक्टर लगातार पूछते रहे थे कि वो कितनी देर में अस्पताल पहुंचेंगे। अस्पताल पहुंचने के बाद ही चालक को पता चला कि घायल हालत में ये एक्टर सैफ अली खान थे। ऑटो चालक ने एक्टर से अस्पताल पहुंचाने के पैसे भी नहीं लिए थे।