Shahrukh Khan और Deepika Padukone स्टारर पठान जनवरी 2023 में आने वाली है। फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म के रिलीज के लिए 25 जनवरी की डेट फिक्स की है। लेकिन इस फिल्म पर अब सेंसर बोर्ड ने अपनी आपत्ति लगा दी है। फिल्म के गाने में Shahrukh और Deepika के कई सीन पहले ही विवादों में थे। अब सेंसर बोर्ड की आपत्ति ने फिल्ममेकर्स को मुश्किल में डाल दिया है।
फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का निधन, कोकिला धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ली आखरी सांस
मेन लीड में हैं Shahrukh
अर्से से Shahrukh Khan एक बड़ी हिट के लिए तरस रहे हैं। कभी बॉलीवुड पर राज करने वाले शाहरुख खान की पिछले कुछ सालों में आईं ज्यादातर फिल्में या तो फ्लॉप रहीं हैं या फिर औसत। शाहरुख खान की सुपरस्टार छवि को बड़ा नुकसान पहुंच चुका है। लेकिन Deepika के साथ की उनकी फिल्म पठान से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं।
भाजपा की जीत का घोड़ा आरक्षित सीटों ने रोका, 2023 में यही सबसे बड़ी चुनौती
Deepika के साथ चौथी फिल्म कर रहे हैं शाहरुख
अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत Deepika Padukone ने Shahrukh के साथ ही की थी। वह फिल्म थी ओम शांति ओम। फिल्म हिट रही थी। इसके बाद दूसरी बार दोनों साथ चेन्नई एक्सप्रेस में दिखे थे। दोनों के साथ की तीसरी फिल्म हैप्पी न्यू इयर थी। पठान इस जोड़ी की चौथी फिल्म है।
सेंसर बोर्ड ने दिए बदलाव के संकेत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पठान को CBFC गाइडलाइंस के हिसाब से देखा गया है। कमेटी मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है। इस बदलाव में फिल्म के गानें भी शामिल हैं। यही नहीं कमेटी ने साफ कहा है कि पठान के थिएटर में रिलीज से पहले रिवाइज्ड वर्जन को सबमिट किया जाए। दरअसल, चार साल बाद Shahrukh बड़े पर्दे पर कमबैक की कोशिश कर रहे हैं लेकिन विवादों ने फिल्म को मुश्किल में डाल दिया है।